71 Views
भविष्यकाल ??
✍️ २३९०
विनोदकुमार महाजन
🕉🕉🕉🕉🕉🚩🚩
कठोर अग्नीपरीक्षा
राम की होती है
रावण की नही !
कठोर अग्नीपरीक्षा
कृष्ण की होती है
कंस की नही !
और यह भी
सत्य है की
धर्मरक्षा के लिए
तथा उन्मादियों के
नाश के लिए
राम के हाथों से ही
रावण मारा
जाता है !
कृष्ण के हाथोँ से ही
कँस मारा
जाता है !
यही ईश्वरी सिध्दांत
युगों युगों से
युगों युगों तक
चलता रहता है !
आसुरीक संपत्तीयों के
संपूर्ण नाश के लिए
ईश्वर अनेक बार
नये रंगरूप धारण करके
अवतरित होता ही है !
संभवामी युगे युगे !!
भविष्य इसी ओर
जा रहा है ?
हरी ओम्
🚩🚩🚩🚩🚩🕉🕉