80 Views
*अच्छे इंन्सानों की कद्र ?*
✍️ २४३२
********************
सिध्दपुरूषों की दिव्यशक्ती की जो कीमत समझता है उसका
बेडा पार हो जाता है !
उसका कल्याण हो जाता है !!
और सिध्दपुरूषों के दिव्यशक्ती को जो पीडा देता है उसका
बेडा गर्क हो जाता है !!
उसका जीवन बर्बाद हो जाता है !!
अनुभव करके देख लो !!
गजानन महाराज जी जैसे महासिध्दयोगी को एक नास्तिक ने विनावजह गन्ने से मारा था !
और थोडे ही दिनों बाद उस नास्तिक की मृत्यु हुई थी !
खुद ईश्वर ही अपने श्रेष्ठतम भक्तों के साथ हो रहे अन्याय सहन नहीं करता है !
अत्याचारी को कठोर दंडित करता ही है !
इसीलिए हमेशा अच्छे इंन्सानों की कद्र करने से ही जीवन का
कल्याण हो जाता है !!!
कालभैरवनाथ की जयजयकार हो !!
जय महाँकाल !!
हर हर महादेव !!
शिवगोरक्षनाथ की जय हो !!
अलख निरंजन !!
आदेश !!
********************
*विनोदकुमार महाजन*