301 Views
*मोदी नाम का मैजिक !!*
✍️ २४८०
*विनोदकुमार महाजन*
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
खुद ईश्वर ने धरतीपर
धर्म रक्षा के लिए , सत्य की जीत के लिए , मानवता की जीत के लिए , ईश्वरी सिध्दांतों की जीत के लिए , कुदरत की रक्षा के लिए , वैश्विक कार्य के लिए , सभी के कल्याण के लिए , सत्य सनातन धर्म की जीत के लिए….
एक महामानव , एक महानायक भेजा है !
नाम है….
*नरेंद्र दामोदरदास मोदी !*
जी हाँ दोस्तों !
क्या आप मेरे इस मत से सहमत हो ?
लगभग सभी के हाँ की अपेक्षा !
( आसुरीक ❓सिध्दांतों को 🤔 माननेवालों को छोडकर )
क्योंकी ईश्वरी सिध्दांतों का विरोध और विपरीत करणी केवल आसुरीक , राक्षसी संपत्तीवालों के पास ही होती है !
और सभी धर्मीयों में भी ईश्वरी सिध्दांतों को मानने वाले मिलेंगे !
इसिलिए मुस्लिम देशों में भी मोदिजी नाम का डंका बज रहा है ! और वहाँ भी हिंदू संस्कृती के मंदिरों का निर्माण होता जा रहा है ! ( मंजूर ? )
*यही तो है मोदी मैजिक !!*
असंभव को भी संभव बनाने वाला आश्चर्यकारक युगपुरुष !
अभी केरल में तो थोडी देर बाद ? अमरिका में ?
सबकुछ आश्चर्य ही आश्चर्य !
नींद , आराम जैसी मानवी जरूरतों की भी ऐसे महामानव को आवश्यकता नहीं है ?
केवल और केवल काम ,काम और काम !
अथक !
सचमुच में इतनी जबरदस्त शक्ती , स्फुर्ती ,चुस्ती , चेतना ऐसे महात्मा के पास कहाँ से आती होगी ?
निरंतर काम और काम ?
मेहनत ,लगन , आत्मविश्वास ,श्रद्धा जैसे ईश्वरी गुणों की परीपूर्णता ?
और फिर भी चेहरे पर हमेशा सात्विक तेज , आत्मविश्वास ?
*साथीयों आश्चर्य है ना सबकुछ ?*
फिर भी ऐसे महामानव को अगर कोई गलत कहता है तो ?
उसे *क्या कहेंगे ?*
दूसरी महत्वपूर्ण बात यह भी है की….
मोदिजी को काटशह देने के लिए , अगर सारे के सारे विरोधी भी एक हो जाते है तो ?
सारे के सारे एक ही फटके में धाराशाही हो जाते है !
*और उपर से ?*
मोदिजी की शक्ती भी हजारो गुणा बढती है ! उनका ईश्वरी तेज और बहरता है !
इसिलिए इस देवदूत को कोई भी व्यक्ती , कभी भी नामोहरम नहीं कर सकता है !
इसका एक उदाहरण : –
चौकीवर को चोर कहनेवाले ही चोर साबित हो गये !
और पूरा देश चौकीदार बन गया !
दूसरा उदाहरण : –
मोदिजी को परिवार नहीं है कहनेवालों की दूर्दशा हो गई !
और ? पूरा देश मोदिजी का परिवार बन गया !
*है ना आश्चर्य ?*
इतना ही नहीं ….
पूरे विश्व में भी आवाज गूंजने लगी …
*मैं भी चौकिदार !*
*मैं भी मोदी का परिवार !*
तो कहिए साथीयों ?
मोदिजी को *मैजिक मैन*
कहना गलत होगा ?
*तो साथीयों ?*
अब हमारा , हम सभी देशवासियों का , मानवता प्रेमीयों का ,सत्यवादीयों का भी दाईत्व है ना ?
*मोदिजी के*
*चारसौ पार के सपनों को पूरा* *करना ?*
केवल चारसौ पार ही नहीं…
*बल्की….?*
इसबार भी ?
मोदी सरकार !
केवल चारसौ पार नहीं
चौबीस में चारसौ चोबिस पार…
*मैजिक मैन के लिए ?*
अब हम भी *मैजिक फिगर* देते है…
*चारसौ चोबिस पार*
*बोलो ? मंजूर है ?*
तो…?
*इस लोकसभा चुनाव में ?*
केवल और केवल मोदिजी को ही मतदान !
केवल और केवल भाजपा को ही मतदान !
*याद रखना है…कमल का फूल !*
कमल का फूल दिखते ही ?
धडाधड बटन दबाना है !
मतदान के लिए हर एक को ?
मतदान बूथतक जाना ही है !
*और …?*
*मतदान अवश्य करना ही है !*
*क्योंकी ?*
केवल और केवल मैजिक मैन को ही जिताना है !
हमारा जीवन भी ?
*मैजिक जैसा बनाना है !*
सुख ,समृध्दि ,संपन्नता , आनंदी जीवन, सुसंस्कारित समाज निर्माण के लिए…?
*मोदिजी को ही मतदान !*
ईश्वर भी ऐसा जबरदस्त मौका बारबार नहीं देता है !
इसीलिए ? यह मौका नहीं गँवाना है !
मतदान के दिन में छुट्टियां मनाने के लिए ? इधर उधर नहीं भटकना है !
बल्कि मतदान को ही जाना है !
हमारा राष्ट्रीय दाईत्व भी पूरा करना है !
*मंजूर ?*
तो एक साथ सब मिलकर बोलो
*हर हर महादेव*
*घर घर मोदी*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷