48 Views

*मोदिजी को मतदान ?*

🪷🪷🪷🪷🪷🕉🚩

१ )मोदिजी को मतदान = आत्मसंन्मान !
२ ) मोदिजी को मतदान = विकास ,स्वाभिमान !
३ ) मोदिजी को मतदान =
प्रखर राष्ट्रप्रेम !
४ ) मोदिजी को मतदान = सबका संन्मान !

और…❓⁉❓मोदिविरोधीयों को मतदान ❓
आत्मघात ,सर्वनाश , बरबादी ,
आत्मक्लेश !

सोचो , समझो , जानो ,जागो !

आपका एक मत ?
आपका भाग्य बदल देगा !
आपका एक मत ?
देश का भविष्य बदल देगा !

इसीलिए ?
मोदिजी को ही मतदान की कसम खाते है !
मतदान अवश्य करने की भी
कसम खाते है !

भाजपा को बहुमतों से चुनना है !
देश का भविष्य उज्ज्वल बनाना है !

इसीलिए ? मेरा एक मत ?
बहुत ही किमती है !

कमल का फूल 🪷 चुनना है !
कमल का फूल 🪷 ध्यान में रखना है !
कमल का फूल 🪷 मन में रखना है !
निरंतर याद रखना है !
गलती से भी…?
” इधर उधर ” नहीं भटकना है !

हर हर मोदी !
घर घर मोदी !

*विनोदकुमार महाजन*

🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!