294 Views

*४०० पार ? होगा या नहीं ?*
👍✍️ २४८८

*विनोदकुमार महाजन*
【 *मोदिभक्त 】*

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷

भारत का भाग्य बदलने के लिए मोदिजी को शक्ति चाहिए !
और आप सभी भारतीयों का एक एक कीमती और बहुमूल्य
” *वोट “* मोदिजी को चाहिए !

जब सचमुच में ४०० पार होगा तब ? भारत का और समस्त भारतीयों का भाग्य बदल ही जायेगा !
*इसमें कोई भी संदेह नहीं है !*

अब देखते है ४०० पार होगा या नहीं ?
होगा ! जरूर होगा !
क्योंकि एक तो मोदिजी पर ईश्वर की संपूर्ण कृपा है !
दूसरी महत्वपूर्ण बात….
मोदिजी खुद ईश्वर स्वरूप और अपने सिध्दांतों पर अटल रहनेवाले है !
और हमेशा असंभव को संभव में बदलने वाले है !

मोदिजी जब से गुजरात के मुख्यमंत्री बने है तब से लेकर आजतक मोदिजी हमेशा अनेक उंचाईयों को ही छू रहे है !
जो भी कार्य हाथ में लिया है , उसी में सफलता प्राप्त कर रहे है !
दूसरी महत्वपूर्ण बात यह भी है की ईश्वरी वरदान के साथ , मोदिजी को नशीब का भी संपूर्ण सहयोग मिल रहा है !
मोदिजी की अनेक सालों की कठोर और खडतर तपश्चर्या भी
मोदिजी को सहायभूत हो रही है !

और सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है की , ईश्वरी इच्छा से ही ,समय करवट बदल रहा है !

और असत्य पर सत्य की विजय के लिए ,
अधर्म पर धर्म की विजय के लिए ,
खुद ईश्वर ने ही मोदिजी को
” *युगपुरुष “*
के रूप में भेजा है !

मोदिजी का एक महत्वपूर्ण वाक्य ध्यान में रखिए ,
” *ये तो ट्रेलर है , पिक्चर अभी बाकी है ! “*
यह वाक्य क्या दर्शाता है ?
उनका कार्य सफलता के प्रती संपूर्ण आत्मविश्वास और भविष्यकालीन यशस्वी योजनाओं की यशस्वी रणनीति
ही इससे उद्धृत होती है !

*मतलब साफ है !*
मोदिजी को तपश्चर्या के कारण अतिंद्रिय शक्ति का वरदान प्राप्त है और भविष्यकालीन योजना उनको स्पष्ट रूप से दिखाई देती है !

उनका आत्मविश्वास पूर्ण और जोशीला हर भाषण भी इसकी याद दिलाता है !
और सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है की , इस बढती उमर में भी उनका जोश , उत्साह कम नहीं हुआ है !
इतनी जबरदस्त भागदौड़ ,उसमें भी जबरदस्त और तगडी रणनीति ?
ऐसा कोई साधारण व्यक्ति कर सकता है ?
सोचिए !!

उपर का सारा वर्णन देखकर
क्या आपको लगता नहीं है की
*इसबार ४०० पार की घोषणा* सच साबित होकर ही रहेगी ?
ईश्वरी कृपाप्राप्त महात्मा को कोई असंभव कार्य रहेगा ?
हरगिज नहीं !

अब आपको लगता होगा की मतदान का प्रतिशत २०१९ के हिसाब से थोड़ा कम हुआ है ? तो इससे चुनाव परीणामों में असर दिखाई देगा ?
उपर से विरोधियों की चालाक रणनीति और भयंकर गर्मी में भी कुछ लोगों का बढचढकर और लंबी कतारें लगाकर होनेवाला मतदान ?

यह कुछ टिवी वालों की जानबूझकर दिखाई देनेवाली गहरी चाल है !?

समाज मन को संभ्रमित करने के लिए , ऐसा एजेंडा चलाया जा रहा है ! भविष्य में भी चलाया भी जायेगा !

इससे मतदान पर कुछ प्रतिशत असर तो होगा ही !
मगर आरएसएस ,बजरंग दल और अनेक कट्टर हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं का मतदान का प्रतिशत बढाने का गुप्त कार्य भी बेजोड़ हो रहा है , इसमें कोई संशय नहीं है !

बढती धूप का प्रकोप भी मतदान के प्रतिशत पर असर कर ही रहा है ! इसिलिए बुढे ,बिमार , नवयुवक ,महिला मतदाताओं को और जादा प्रोत्साहित करके , मतदान बुथपर ले जाने की और उनके द्वारा मतदान करवाने की भी सख्त जरूरत तो है ही !
हर राज्य में और हर लोकसभा क्षेत्र में , मतदान प्रतिशत बढाने के लिए प्रयास तेज करने ही पडेंगे !

इससे भविष्य में हो रहे मतदान का प्रतिशत बढेगा !
और ? अपेक्षित परिणाम मिलने भी में सहायता होगी !

इसके साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बोगस मतदान प्रक्रिया पर भी देश के हर कोने में , बारीकी से ध्यान देना ही होगा !

बढती धूप के प्रकोप के कारण प्रखर राष्ट्रप्रेमी और मोदिप्रेमी मतदान के लिए आगे नहीं आ रहे है तो कार्यकर्ताओं को हर घर का चप्पा चप्पा सजग होकर छानना होगा !

देश का भविष्य बदलना है और स्वर्णिम भविष्य बनाना है तो आज की यह महत्वपूर्ण लडाई अपेक्षित परीणामों से जीतनी भी अत्यावश्यक है !
और इसके लिए कार्यकर्ताओं को भी महत्वपूर्ण भुमिका निभानी ही पडेगी !

संपूर्ण देश में और देश के कोने कोने में चल रही तेज मोदिलहर भी बहुत कुछ दर्शाती है !
और उज्वल भविष्य का भी संकेत देती है !

शहर से लेकर देहात तक , बुढों से लेकर बच्चों तक , अशिक्षित महिलाओं से लेकर सुशिक्षित महिलाओं तक मोदिप्रेमीयों का जबरदस्त जोश और उत्साह लाजवाब तो है ही !
इतना ही नहीं तो विदेशों से भी लोग मोदिजी की संपूर्ण जीत के लिए अपनी शक्ति लगा रहे है !

*सचमुच में इतिहास बन रहा है !*

एक साधारण सा दिखने वाला असाधारण युगपुरुष , युगपरिवर्तन के लिए अपनी सारी शक्ति लगा रहा है !
ईश्वर भी ऐसे पुण्यपुरूष की सहायता कर रहा है !

मगर हमारे जैसे हर मतदाताओं का भी दाईत्व है की , मोदिजी को ही मतदान करें ! और मतदान का प्रतिशत बढायें !
मतदान के लिए हर एक को प्रेरित , प्रोत्साहित करें !

मेरा वैयक्तिक अनुमान यह भी है की , अगर मतदान प्रतिशत बढा तो इस महत्वपूर्ण चुनाव में मोदिजी को लगभग ४१० के आसपास सिटे मिलेगी !
मगर मतदान प्रतिशत कम हुआ तो ४०० के निचे सिटे जायेगी !

आज की घडी में ४०० के आसपास सीटों की संभावना जादा रहेगी !

तेज गति से बढती आसुरिक शक्तियों पर प्रहार करने के लिए तथा ईश्वरी शक्तियों की जीत के लिए , ४०० पार होना अत्यावश्यक भी है ! जरूरी भी है !

*कमल का फूल ?*
*हर एक के*
*जीवन में बहार ही लायेगा !*

*घर घर मोदी !*
*हर हर महादेव !!*

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!