29 Views
*यश कैसे मिलेगा ??*
✍️ २५७८
🚩🚩🚩🚩🚩
अगर काफी प्रयास करने
के बाद भी और काफी
तपस्या करने के बाद भी
अपेक्षित परिणाम अथवा अपेक्षित यश नहीं मिल रहा है तो…?
हमारे पिछले जन्म के कर्म
अडे आ रहे है…ऐसा समझना चाहिए और हताश
उदास ना होकर यश मिलने तक फिरसे कठोर तपस्या आरंभ कर देनी चाहिए !
हमारा उद्दीष्ट…?
” हिंदुराष्ट्र निर्माण और
अखंड भारत ”
के महत्तम ईश्वरीय कार्यों में सफलता हासिल नहीं होती है…?
तबतक बडे धैर्य के साथ
और निश्छल मन से और बडे ही धैर्यपूर्वक हमारे
” दिव्य मंजिल ” की ओर
हरपल , हरकदम , हरदिन
एक यशस्वी रणनीति बनाकर आगे आगे बढते ही रहना चाहिए और हमारे उद्दीष्ट में जल्दी ही यशस्वी भी होना चाहिए !!
कार्य सफलता के लिए
हर भाई बहन महादेव की
उपासना बढायेगा तो निश्चित शिघ्र फल मिलेगा !
असंभव को भी संभव में
बदलने वाले बाबा भोलेनाथ है !!
हर जगहों पर सामुहिक उपासना , मंत्रजाप , होम हवन अत्यावश्यक है !
चलो यशप्राप्ती की ओर !
हर हर महादेव !!
🚩🚩🚩🚩🚩
*विनोदकुमार महाजन*