23 Views
अनुत्तरित ??
✍️२५७८
🚩❓🚩❓🚩❓
हिंदुराष्ट्र निर्माण ?
बस्स्…खाली लिखना
और बोलना…हमारे हाथ में ? कुछ भी नहीं है !
और ? नाही सरकार
कुछ कर सकती है !
वातावरण निर्मिती तो
हो रही है , धीरे धीरे
थोडाबहुत समाज भी
जाग रहा है !
मगर हिंदुराष्ट्र निर्माण के
परीणाम अथवा गती ?
नही दिखाई दे रही है !
ठोस कदम , ठोस कानून
और ठोस एक्शन से ही
हिंदुराष्ट्र बनेगा !
इसके लिए ?
तीव्र इच्छाशक्ती की सख्त
जरूरत होगी !
कौन और कैसे ?
तोडेगा यह चक्रव्यूह ??
सोशल मीडिया का कुछ प्रतिशत हिस्सा , कुछ गिनेचुने टिव्ही चैनल और
कुछ गिनेचुने अखबार ही
यह मुद्दा उठा रहे है !
मगर इसके लिए अपेक्षित तेज गती की क्रांती की
लहर कौन लायेगा ?
कैसे लायेगा ?
सभी मजबुरीयों को तुरंत
कौन हटायेगा ? और
अंतिम परिणामों तक
कौन पहुंचेगा ?
यह सब अनुत्तरित है !
तेज गती से बढती
हैवानियत को भी कौन रोकेगा ?
यह भी अनुत्तरित ही है !?
नियती और ईश्वर भी
आखिर क्या चाहते है ??
देवीदेवताओं की ,ऋषिमुनियों की ,साधूसंतों की , सिध्दपुरूषों की ,महापुरुषों की , चमत्कारी सिध्दपुरूषों की , हठयोगीयों की यह तेजस्वी भूमी ? आखिर इतनी हतबल क्यों और कैसे बन गई ?
एक भी चमत्कारी सिध्दपुरूष इस भूमीपर नहीं है ? जो असंभव को तत्काल संभव में बदल देगा ?
या फिर संभल के अवतारी पुरूष का ही इंतजार करना पडेगा ??
जय श्रीराम
⁉🚩⁉🚩⁉🚩
विनोदकुमार महाजन