198 Views
*मेरी बात मान लो !!*
✍️२४८३
👍🙏👍🙏🪷🪷
” उनका ” एक एक बच्चा
एक एक इंच जमीन के लिए
लड सकता है !
और ” हमारा ” करोडो का समाज ❓करोडो एकड जमीन गँवा सकता है !!
इतिहास साक्षी है !
भागम् भाग ही नशीब में होगा ?
तो भविष्य भी अंध:कारमय ही होगा !
डूब मरो !
ईश्वर भी तुम्हे नही बचायेगा !!
कैसे बचायेगा ?
अभी भी ? मतदान के लिए ?
बाहर नही निकल रहे हो ??
तो समझ लेना…
तुम्हारा सर्वनाश अटल है !!
मैंं हमेशा कडवी बात बोलता हूं ,
मगर सत्य ही बोलता , लिखता हूं ! और वही कल्याणकारी भी होती है !
इसिलिए ,
जहाँ भी मतदान है वहाँ पर ,
उठो , और मतदान करो !
खुद को बचाव !!
परिवार बचाव !!
देश बचाव !!
माँ भारती है पूकारती !
योगी मोदी की जोडी है पूकारती !
अगर तुम्हारा मोदिजी पर प्रेम है तो मतदान करो !
मतदान के लिए बाहर निकलो !!
मतों की बारीश करो !
चाहे धूप हो या शादी !
व्यापार हो या कारोबार !!
सबसे पहले मतदान !!!
मोदी योगी की सभाओं में जो भीड है…
वही भीड मतदान के लिए भी चाहिए !
नही तो ?
अनर्थ ,सत्यानाश अटल है !
इतना कम प्रतिशत मतदान हो रहा है ! अंदर बहुत ही दुखदर्द है ! चूभन है !
मोदी योगी जैसे दिव्य महापुरुष तुम्हारे कल्याण के लिए , बिना थके ,बिना हारे , दिनरात , अथक मेहनत कर रहे है !
और तुम ?
मतदान करने के लिए बाहर तक नही निकल रहे हो ?
वारे पठ्ठे भाद्दर !
क्या तुम्हे मुगल , अंग्रेजों के अत्याचार ही ठीक लगते है ?
शर्म करो !!
भगवान के भगवे की शान बचानी है तो ?
मतदान करो !
मतदान करो !!
याद रखिए…
अभी नही तो कभी नही !!
🚩🚩🚩🚩🚩
*विनोदकुमार महाजन*